कैथल 1 मार्च ( ) महिला विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एएसआई सुभाष की टीम द्वारा करते हुए आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी सिकंदर थेह जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीवन के अंतर्गत एक गांव निवासी की शिकायत अनुसार उसकी 16 वर्षीय लडकी को 19 फरवरी की रात उपरोक्त व्यक्ति शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिग को बरामद किया चुका है। आरोपी बुधवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply