कैथल 06 जून ( ) महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में आरोपी को थाना कलायत पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एसआई रामपाल सिंह की टीम द्वारा नाबालिगा को गुमराह करके भगा ले जाने के मामले में 23 वर्षीय आरोपी जिला फतेहाबाद के गांव गाजूवाला निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी 16 वर्षीय भतीजी हर रोज कलायत कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। 3 जून को भी वह हर रोज की तरह कोचिंग सेंटर में कलायत गई थी लेकिन वापिस घर नहीं आई। जो उसकी भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति गुमराह करके भगा कर ले गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद करके नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी विकास मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply