नशे के प्रति सोच बदलेंगे तभी समाज बदलेगा, सदाचार अपनाएं और कानून का पालन करें नशा स्वत: ही समाप्त हो जाएगा: एसपी अभिषेक जोरवाल

June 26, 2023 73 0 0


कैथल, 26 जून, समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि पुलिस नशा तस्करी का सफाया करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।

                अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरूक कर इससे जुड़े खतरों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वैश्विक कार्रवाई और सहयोग को मजबूत बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आमजन तथा विशेष तौर पर युवावर्ग को संदेश दिया गया कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए नशे से दूर रहें। नशा करने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है। नशे से हमें शारीरिक आर्थिक व सामाजिक क्षति होती है। नशा करके वाहन चलाने के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की अमूल्य जान चली जाती है, जिनमें से अधिकांश युवा होते है। एसपी ने कहा कि पिछले काफी समय से जिला पुलिस द्वारा नशे पर लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए गये है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। पुलिस द्वारा लगातार भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकडे जा रहे है तथा काफी संख्या में नशे का धंधा करने वालों को जेल की सलाखों पीछे पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कटिबद्ध है।

एसपी ने जिले से नशीले आतंक को जड़ से मिटाने के लिए कैथल पुलिस द्वारा उच्च मनोबल के साथ किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए पुलिस कर्मचारियों को आगे भी इसी प्रकार नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने के आदेश दिए है। उन्होने सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व सीआईए पुलिस को निर्देश दिए की पड़ोसी राज्यों की पुलिस से बेहतर समन्वय बनाते हुए मादक पदार्थों की तस्करो को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास करें। नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आम आदमी का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों पीछे पहुंचाने में सहयोगी करें। आम नागरिक इसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नामपता गुप्त रखा जाएगा और नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों को पकडऩे वाले वाले व्यक्तियों को इनाम भी दिया जाएगा। नशे के प्रति सोच बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। सदाचार अपनाएं और कानून का पालन करें नशा स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। आखिर में एसपी ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज आए या फिर पुलिस की सख्त कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे। जिले में नशे का कारोबार बिल्कुल भी नही पनपने दिया जाएगा।

बाक्स:- पुलिस पी.आर.ओ. प्रदीप नैन ने बताया कि नशा तस्कर अपने आप में बिल्कुल चौकसी से नशा तस्करी करते है लेकिन पुलिस की सूझबूझखुफिया तंत्र तथा निष्ठा भाव से की गई डयुटी नशा तस्करों पर भारी पड रही है। प्रवक्ता ने बताया कि अगर पिछले एक साल की बात की जाए तो पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ ठोस कदम उठाए गए है तथा नशा करने वालों एवं नशे की अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा गत 26 जून 2022 से आज तक की बात की जाए तो जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 103 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 156 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी दौरान 71.635 किलोग्राम चूरा पोस्त198.930 किलोग्राम डोडा पोस्त40.547 किलो ग्राम गांजा12 किलो 140 ग्राम 600 मिलीग्राम अफीम2 किलो 22 ग्राम 960 मिलीग्राम चरस598 ग्राम 550 मिलीग्राम हेरोइन (चिटटा)2.500 किलोग्राम डोडा पौधे व 10047 नशीली टेबलेट बरामद किए गए है। इसके अलावा पुलिस द्वारा एक मुहिम के तहत स्कूल कॉलेजबस अड्डाटैक्सी स्टैंड व अन्य सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में जाकर पुलिस द्वारा नशा जागरुकता अभियान चलाए जाते है। नशा तस्करों के खिलाफ उनकी प्रॉपर्टी अटैच करवाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।


Tags: haryanvi nasha, kaithal police, kaithal sp abhisheak jorwal, nasha in haryana Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!