कैथल, 4 अगस्त ( )डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद की मतादाता सूचियों को अपडेट किया जायेगा। गत 1 जनवरी 2023 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर गत 5 जनवरी को प्रकाशित की गई विधानसभा मतदाता सूचियों के डेटा पर आधारित अपडेशन की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। आगामी 17 अगस्त को सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रकाशित सूची के संबंध में दावें आपत्तियां 24 अगस्त तक दिए जा सकते हैं। पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा आए हुए दावें व आपत्तियों का निपटान 8 सितंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 13 सितंबर तक पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा निपटाए गए मामलों के विरूद्ध उपायुक्त को अपील की जा सकती है। उपायुक्त द्वारा 18 सितंबर तक आए हुए दावें और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। इसके बाद 28 सितंबर 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
Leave a Reply