कैथल 02 जुलाई, थाना चीका क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ खाने की वस्तु में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एसआई शमशेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए मामले में नामजद आरोपी जिला पटियाला के एक गांव निवासी वकील खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना चीका क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शिकायत अनुसार उसकी शादी जिला पटियाला के एक गांव के रहने वाले गोल्डी के साथ हुई थी। उसका पति उसके साथ मारपीट करता था जिसके कारण उसके पति ने उसको घर से निकाल दिया था। उनका पति पत्नी का एक केस माननीय न्यायालय में चला हुआ है। शिकायतकर्ता अनुसार उपरोक्त आरोपी उसकी ससुराल की तरफ से जान पहचान वाला था। उपरोक्त आरोपी बहाने से उसके घर आने जाने लगा तथा उसको बहन कहने लगा और घर में मिठाई वगेरा लाकर घर वालों का विश्वास जीत लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने चीका में सिलाई बुटीक की दुकान कर रखी है आरोपी बहाने से वहां भी आने लगा और काफी देर तक बैठ कर बातें करने लगा। अक्टूबर 2021 में आरोपी दोपहर के 2 बजे के आसपास उसकी दुकान पर आया और खाने के लिए मिठाई लाया। आरोपी ने उसको खाने के लिए मिठाई दी। उसने विश्वास करके वह मिठाई खाई तो थोडी देर बाद उसको नशा होने लगा। जो उस समय आरोपी ने मेरी नशे की हालत में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद मेरे होश में आने पर आरोपी ने उसे बताया कि उसने उसकी नग्न अवस्था में वीडियो और फोटो ली है अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी विडियों व फोटो वायरल कर देगा। मैने अपनी इज्जत के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद आरोपी ने विडियो व फोटो वायरल की धमकी देते हुए उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ कई बार बलात्कार किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 जुलाई 2022 को भी आरोपी ने उसकी दुकान के गल्ले में रखे रुपए भी निकाल लिए तथा उसके साथ बाइक पर चलने बारे दबाव बनाया। जिस बारे थाना चीका में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी वकील खान रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply