कैथल, 17 अगस्त (अजय धानियां) द गर्ल्स गुरुकुल कलायत की जूनियर विंग कोर्डिनेटर सुरभि कठपाल को कथक नृत्य में डाक्टरेट पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता 5 अगस्त से शुरू हुई और इसका समापन 11 को मेवात में हुआ। सुरभि का गर्ल्स गुरुकुल कलायत में पहुँचने के बाद स्वागत किया गया । सुरभि कठपाल ने इसका श्रेय गुरुकुल के प्रबंधन समिति के एडवोकेट राजेंद्र कांसल, नीरज शर्मा और प्रिंसिपल भावना चोलिया को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षिका सुरभि मध्यम परिवार की संतान हैं । फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय जादूगर सीपी यादव के निर्देशन में हुई यह प्रतियोगिता जिसमें डाक्टरेट की उपाधि दी, तो साथ-साथ नवंबर हो रहे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्री-फाइनल राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुरभि ने बताया कि ये सफर आसान नहीं था। फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय जादूगर सीपी यादव के निर्देशन में हुई यह प्रतियोगिता उपाधि दी।
Leave a Reply