एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत थाना सदर पुलिस द्वारा सिरटा से एक सटोरिये को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 3280 रुपए नकदी बरामद हुई। थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पुलिस के एचसी जयपाल की टीम को सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिली की मानस सिरटा रोड पर को ऑपरेटिव सोसाइटी के पास लाइट की रोशनी में एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त जगह पर दी गई दबिश दौरान वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी सिरटा निवासी अमर सिंह को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 3280 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply