कैथल, 09 अगस्त (अजय धानियां) पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार पुलिस द्वारा आमजन मध्य सुरक्षा भावना बढ़ाने तथा पुलिस उपस्थिति के लिए पुलिस दृश्यता मुहिम चलाई गई है। जिसके दौरान बुधवार को एसपी अभिषेक जोरवाल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा आमजन मध्य सुरक्षा भावना बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर डे-डोमिनेशन अभियान अंतर्गत पुलिस दृश्यता दिवस मनाया गया। जिसके दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जिला के पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा सडको पर पैदल गश्त करने के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके संदिगध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन तहत जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व पीसीआर तथा राईडरस का नेतृत्व करते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक क्षेत्र में चिन्हित किए गए संवेदनशील बिंदुओं पर नाके लगाकर वाहनों की जांच के अतिरिक्त क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा अपराध पर कारगर अंकुश लगाने हेतु आमजन से मधुर संवाद करते हुए समन्वय स्थापित किया गया। बुधवार को जिला के सभी थानों-चौकियों से पुलिस दिनभर सडको पर गश्त करती रही। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कस्बों व गांव में पुलिस दृश्यता मुहिम दौरान पुलिस की मौजूदगी दिखाकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की गई।पुलिस हर समय लोगों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर जानमाल की सुरक्षा का भरसक प्रयास करती है।अभियान का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं तथा आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है। इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा होने कारण अपराध रोकने में कारगर साबित हो रहे है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध हो रहे है। जिला पुलिस द्वारा लोगों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । जिला पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है।
Leave a Reply