समय पर चावल की डिलिवरी नहीं देने वाले मिलर्स का अगले वर्ष कम कर दिया जाएगा 50 प्रतिशत कोटा–28 फरवरी तक मिलर्स दें 45 प्रतिशत कोटे की डिलिवरी–फरवरी माह में जो मिलर्स सही कार्य नहीं करेगा उस पर की जाए आवश्यक कार्रवाई :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 13 फरवरी, डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि समय पर चावल की डिलिवरी नहीं देने वाले मिलर्स का अगले वर्ष 50 प्रतिशत कोटा कम कर दिया जाएगा। मिलर्स 28 फरवरी तक अपना निर्धारित किया गया 45 प्रतिशत कोटे की डिलिवरी देना सुनिश्चित करें। इस विषय पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो मिलर्स इस दिशा में ठीक कार्य नहीं करेगा, उस पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय स्थित सभागार में कस्टम मिलिंग चावल वितरण के दृष्टिगत समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों व मिलर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि जिला के 159 मिलर्स में से 42 मिलर्स ने अपने तय कोटे के अनुसार 45 प्रतिशत से कम की डिलिवरी दी है। ऐसे सभी मिलर्स 28 फरवरी तक डिलिवरी देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में संबंधित मिलर्स तेजी लाएं, ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके। उन्होंने संबंधित खरीद एजैंसियों को भी निर्देश दिए कि इस कार्य में अगर कोई मिलर्स कोताही करता है तो वहां से शिफ्टिंग का कार्य किया जाए। संबंधित एजैंसियां अपने-अपने गोदामों में गाडि़यां अनलोडिंग करने के कार्य में भी तेजी लाएं और साथ ही मिलर्स के लिए गोदामों का रैशनेलाईजेशन किया जाए, ताकि कार्य में और अधिक तेजी आ सके। इस मौके पर डीएफएससी निशांत राठी, हैफेड डीएम सुरेश कुमार, वेयर हाउस डीएम दिलबाग सिंह सहित अन्य अधिकारी व मिलर्स मौजूद रहे।
Leave a Reply