किसान से ट्राली खरीदने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपए की ठगी करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस के एएसआई जसवंत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सतबीर उर्फ लीला निवासी मेहजाद जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुतुबपुर निवासी सुनील की शिकायत अनुसार उसके पास बेचने के लिए 2 ट्रालियां थी। 13 जनवरी को ट्राली खरीदने के लिए एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले अनजान व्यक्ति ने उससे गांव व घर का पता पूछा। शिकायत अनुसार 15 जनवरी को वह व्यक्ति गांव पहुंच गया। ट्राली खरीदने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसकी फतेहाबाद की ट्रैक्टर मार्केट में दुकान है। आरोपी ने उससे 2.40 लाख रुपए में दोनो ट्रालियां खरीद ली और उसे एचडीएफसी बैंक फतेहाबाद का चेक दिया जिस पर अरुण नाम के हस्ताक्षर थे। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित ने उस व्यक्ति पर विश्वास करके चेक लेने के बाद आरोपी को ट्रालियां दे दी। बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। जब शिकायतकर्ता ने ट्राली खरीददार के पास फोन किया तो आरोपी ने उसे कहा कि दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार दूंगा। जिस बारे थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में एएसआई जसवंत सिंह द्वारा मंगलवार को आरोपी जिला फतेहाबाद के गांव चौबारा निवासी नरेश उर्फ बिंटू को गिरफ्तार करके व्यापक पुछताछ सहित बरामदगी के लिए आरोपी का माननीय न्यायालय से आरोपी का 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुछताछ दौरान खुलाशा हुआ था कि यह ट्राली आगे सतबीर उपरोक्त द्वारा खरीदी गई थी। आरोपी सतबीर शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply