कैथल, 15 फरवरी, जिला नागरिक अस्पताल में आयोजित दिव्यांगता बोर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजन के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतू चैकअप किया गया। इस दौरान एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कार्यक्रम का दौरा किया तथा दिव्यांगजन से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राथमिकता के आधार पर जारी करने के लिए भी कहा। एडीसी ने बताया कि जिला का दिव्यांग व्यक्ति अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अवश्य बनवाएं, ताकि उन्हें सरकारी स्कीमों का समय-समय पर लाभ मिलता रहे। दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने हेतू स्वावलंबनकार्ड डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रत्येक बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल में एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, फैमिली आईडी की प्रति, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि पहले से कोई बना हुआ हो) दस्तावेज के साथ अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं। इस मौके पर कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला, डॉ. राजीव मित्तल, डॉ. आदित्य गोयल, सोमबीर आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply