ट्रक यूनियन की प्रधानी को लेकर हुए झगड़े में कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई शक्ति सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी टटियाना निवासी मगर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुशहाल माजरा निवासी हरदीप की शिकायत अनुसार वह चीका ट्रक यूनियन में उप प्रधान है। 24 सितंबर को दोपहर के समय वह कुलदीप, लाभ सिंह व बलजीत ट्क यूनियन में बैठे थे। उसी समय वहां पर कश्मीर सिंह, धर्म सिंह व अन्य गंडासी व डंडे लेकर पहुंच गए। शिकायतकर्ता के अनुसार कश्मीर सिंह पहले ट्रक यूनियन का उपप्रधान रह चुका है और उससे रंजिश रखता है। कश्मीर सिंह ने कहा कि तुम्हे आज प्रधान बनने का मजा चखाते है। इतना कहते ही आरोपियों ने उन चारों पर डंडे गंडासियों से हमला कर दिया तथा आरोपियों द्वारा उनको जान से मारने की धमकी दी गई। जिस बारे थाना चीका में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच दौरान डॉक्टरी रिपोर्ट में डॉक्टर ने हमले में लगी बलजीत सिंह की चोटों को प्राणघातक बताया था। जो मामले में हत्या का प्रयास की धारा जोडते हुए जांच अमल में लाई गई। मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही हैI
Leave a Reply