जादू के शो में जादुई कला के मनोरंजन के साथ-साथ मिल रहे हैं सामाजिक सरोकारों के संदेश :- एसपी अभिषेक जोरवाल

July 29, 2023 66 0 0


कैथल, 29 जुलाई, एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सौजन्य से दिखाए जा रहे जादू के शो में जादुगर सम्राट शंकर अपने जादू की कला से जहां आमजन का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं सामाजिक सरोकारों से जुडे़ संदेश भी आम जन को दे रहे है।

          एसपी अभिषेक जोरवाल शनिवार को जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जादू के शो का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले विश्व विख्यात जादुगर शंकर सम्राट ने एसपी अभिषेक जोरवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जादू के शो में जादुगर ने अनेक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इतना ही नहीं कई हैरतअंगेज कारनामों पर दर्शकों को दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर किया। सभागार में मौजूद लोगों ने प्रत्येक प्रस्तुति पर तालियां बजाकर जादुगर का अभिवादन किया।

          एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आमजन को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के लिए निरंतर जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस विभाग नागरिकों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला में निशुल्क जादू के शो से लोगों को भरपूर मनोरंजन हो रहा है। जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सौजन्य से हर जिले में निशुल्क जादुई शो दिखाए जा रहे हैं। उसी श्रृंखला में गत 27 जुलाई से जादू के शो चल रहे है, जो 30 जुलाई तक चलेंगे, जिसमें प्रतिदिन 2 शो दोपहर 1 बजे तथा सायं को 6 बजे दिखाए जाते हैं। इन शो के माध्यम से जहां लोगों को जादू के ट्रिक दिखाए जा रहे हैं। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल, पर्यावरण संरक्षण आदि सामाजिक संदेश भी दिए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक व्यक्ति सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान दे सकें।


Categories: Uncategorized
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!