चिरायु (गोल्डन) कार्ड धारक 5 लाख रूपए तक का करवा सकते हैं नि:शुल्क इलाज-जिला में अब तक 4 लाख 6 हजार 476 पात्र व्यक्तियों के बनाए जा चुके हैं चिरायु कार्ड–पात्र व्यक्ति जल्द से जल्द अपने बनवाएं अपना गोल्डन कार्ड–संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य में लाएं प्रगति :-एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह

March 1, 2023 70 0 0


कैथल, 1 मार्च, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के साथ पूरा तालमेल करके चिरायु योजना में शामिल लोगों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। खंड वाईज कार्यों की रिपोर्ट तैयार करें, ताकि समीक्षा अच्छी प्रकार से की जा सके। यदि कहीं कर्मचारियों की कमी है तो वह स्वास्थ्य विभाग को डिटेल भेजें ताकि  सक्षम योजना के तहत सक्षम युवा को लगाया जा सके। संबंधित विभाग चिरायू योजना के संदर्भ में प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति कार्ड बनवाकर चिरायु योजना का लाभ उठा सके।

          एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके चिरायु योजना की संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में चिरायु योजना जरूरतमंदों के लिए सहयोगी बन रही है। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना के अंतर्गत कैथल जिला में 5 लाख 83 हजार 147 कार्ड बनाए जाने हैं, जिसमें से अभी तक 4 लाख 6 हजार 476 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें 5 लाख रूपए तक की राशि का निशुल्क इलाज मुहैया कराते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदत्त की जा रही है। साथ ही चिरायु योजना के तहत 1 लाख 76 हजार 671 पात्र लोगों में से शेष बचे पात्र लोगों को भी विशेष जागरूकता मुहिम के तहत जल्द कवर किया जाएगा।

           उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के चिरायु कार्ड बनाने की प्रक्रिया में निरंतर कार्य कर रहा है । एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देते हुए चिरायु योजना को क्रियांवित किया है और इस योजना के तहत अब एक लाख 80 हजार रूपए तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद लोगों को चिरायु योजना से स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में चिरायु योजना शुरू की गई। इस मौके पर डीडीपीओ कंवर दमन, डॉ. नीरज मंगला, ईओ कुलदीप सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सभी सीएससी केंद्रों पर निशुल्क बनाए जा रहे हैं चिरायु कार्ड :-  एडीसी

एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह  ने बताया कि चिरायु कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। जिला में जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लिस्ट में नाम है उनकी सूची कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है व सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी सीएससी वीएलई सहित पंचायत प्रतिनिधियों व शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में जो भी योजना के तहत पात्र चिन्हित लोग हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोगी बनें। यदि कोई सीएससी वीएलई आमजन से चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार से कोई शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने अंत्योदय परिवारों से अपील की है कि वे चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी सीएससी-वीएलई को कोई पैसा न दें और यदि कोई कंप्यूटर ऑपरेटर या वीएलई कार्ड बनाने के लिए पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रशासन को करें।


Categories: किसान, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!