एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अपराधों पर शिकंजा कसते हुए थाना चीका पुलिस द्वारा ट्रक चालक द्वारा अपने मालिक के ट्रक को गुम करने तथा उस ट्रक को खरीदने वाला आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा अपने मालिक के ट्रक को गुम करने तथा उस ट्रक को खरीदने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एचसी लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए ट्रक का खऱीदार आरोपी मास्टर कालोनी खनौरी पजांब निवासी कृष्ण को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। विदित रहे कि डंडौता निवासी युसूफ अली की शिकायत अनुसार उसके पास एक ट्रक नं. एचआर 64-8825 था। जिस पर उसने चीका निवासी रविंद्र को ड्राइवर रखा हुआ था। 25 दिसंबर को रविंद्र उसके ट्रक को बिना बताए कहीं ले गया। काफी तलाश के बाद भी उसको कहीं ट्रक नहीं मिला। जो मुझे संदेह है कि रविंद्र ने मेरे ट्रक को किसी कबाड़ी के पास स्क्रैप वगेरा में न कटवा दिया हो। जिस पर थाना चीका में मामला दर्ज करके जांच एचसी लखविंद्र सिंह द्वारा की गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी ड्राइवर रविंद्र सहित 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी कृष्ण ने पूछताछ दौरान बताया कि उसने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी रविंद्र से उपरोक्त ट्रक खरीदा था। आरोपी के कब्जे से 2 हजार रुपए नकदी तथा ट्रक की नंबर प्लेट बरामद की गई। पूछताछ उपरांत आरोपी कृष्ण बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply