अब मकान/दुकान मालिक को अपने किरायेदार व नौकर की वेरिफिकेशन करवानी होगी। कैथल पुलिस ने जिले में रह रहे किरायेदारों व घर/दुकान में काम करने वाले नौकरों की वेरिफिकेशन करवाने के लिए मकान/ दुकान मालिकों को एडवाइजरी जारी की है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि आये दिन नौकर या किरायेदार द्वारा मालिक की हत्या व चोरी आदि की वारदात होने की खबरें आती रहती हैं। कई अपराधी किसी अन्य शहर या राज्य में आपराधिक वारदात करके अपनी पहचान छुपा कर छोटे शहरों में किरायेदार बनकर रहते हैं। वहीं से अपना नेटवर्क चलाते हैं। इसके अलावा कई अपराधी मकान किराए पर लेकर शहर में वारदात करने के लिए रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं। जब मकान मालिक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाती हैं तो मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई फोटो व मोबाइल नंबर व सही पता नहीं होता हैं। जिनका कोई अता पता नहीं होने के कारण वारदात को सुलझाने में भी दिक्कत आती है और अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता हैं। एसपी ने बताया कि किरायेदार/नौकर कोई अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम न दे सके इसलिए अब मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे। अगर पुलिस के रिकॉर्ड में ऐसे लोगों की जानकारी पहले से ही मौजूद रहेगी तो उन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी आपराधिक वारदात की पुनरावृत्ति नहीं होने पाएगी। इसलिए घरेलू नौकर व किराएदार रखने से पहले मकान मालिक पुलिस को सूचना दें ताकि उसके बारे में पूरी तरह तस्दीक की जा सके। मकान मालिकों द्वारा मकान को किराये पर दिये जाने से पहले किराएदार का पूर्ण नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट करें तथा स्थानीय पुलिस से उसका वेरिफिकेशन करवा कर ही अपने घरों में रखे। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रबंधक को आदेश जारी किए गए है कि आमजन को जागरूक करें कि घर व दुकान में काम कर रहे नौकरों व किराएदारों की वेरिफिकेशन जरुर करवाए। उन्होने बताया कि अगर कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकर की थाना में वेरिफिकेशन नहीं करवाता हैं और अगर किरायेदार व नौकर किसी आपराधिक गतिविधि में सम्मिलित पाया जाता है तो मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply