ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रुपये ठगी मामले में 2 आरोपी चौकी किठाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार

August 21, 2023 124 0 0


कैथल (रमन), ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी मामले की जांच चौकी किठाना पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कालवन जिला जींद निवासी प्रदीप तथा जिला फतेहाबाद के गांव अमानी निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  किठाना निवासी जमालदीन की शिकायत अनुसार मैने और मेरे दोस्त के बेटे सुनील ने ग्रुप डी में नौकरी के लिए साल 2018 में आवेदन किया था। मेरे मौसी के लड़के प्रदीप निवासी कालवन ने कहा कि मेरे पास नौकरी लगवाने के लिए एक बंदा है। उसने पहले भी कइयों को सेटिंग से नौकरी पर लगवा दिया है। जिसने हमें संदीप निवासी माणी जिला फतेहाबाद से मिलवाया। इसके बाद संदीप ने कैथल के रहने वाले टिंकू गर्ग व रणधीर निवासी नेपेवाला जींद से बात की और कहा कि आपका काम 100 प्रतिशत हो जाएगा। इसके लिए 10 लाख रुपए का इंतजाम करो। संदीप ने बताया कि रणधीर नेपेवाले का भाई एचएसएससी में मेंबर है। इस झांसे में आकर उन्होंने पैसों का इंतजाम कर दिया। जब तक पैसे इकट्ठे हुए तब तक भर्ती का रिजल्ट भी डिक्लेयर हो चुका था। जब इस बारे उन्होने आरोपियों को बताया तो जवाब आया कि कोई बात नहीं वेटिंग लिस्ट में नाम ऐड करा देंगे। इस तरीके से उन्होंने अलग-अलग समय में 9.80 लाख रुपए ले लिए। जब उसने कहा कि नाम तो अभी भी नहीं आया है। तो आरोपी रणधीर नेपेवाला बोला क्या बात हो गई। एचएससी में बैठाकर दोबारा से पेपर दिलवा देंगे। जब दोबारा उनको फोन किया तो चारों आरोपियों के नंबर बंद मिले। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से ठगी के पैसे से खरीदी गई पोलो गाड़ी व 9 हजार रुपये नकदी बरामद की गई। दोनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किये जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।


Tags: group d, kaithal crime news Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!