गुहला-चीका, 17 जून, महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लॉक गुहला के गांव थेमुकेरिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम किया गया। सुपरवाइजर दीप्ति ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में होने वाले लैंगिक भेद को समाप्त करना है, जिन गांवों में लिंगानुपात कम चल रहा है, उन सभी गांव में लिंगानुपात को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बालिकाओं में शिक्षा स्तर सुधारने का प्रयत्न किया जा रहा है, उनको शोषण से बचाना है, उन्हें सही गलत के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। लोगों को इसके प्रति जागरूक करना एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। शिक्षा के साथ-साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी को सुनिश्चित करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर विभाग की योजनाएं सुकन्या समृद्धि योजना और आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम स्तर पर रैली का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव खरोदी और गांव गुना की आंगनवाड़ी वर्कर नीता, विजय, सोनिया, रणदीप आदि भी मौजूद रहे।
Leave a Reply