कैथल 11 अगस्त (अजय धानियां) संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए खेत से केबल चोरी करने के एक मामले की जांच थाना तितरम पुलिस के एचसी राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पट्टी अफगान कैथल निवासी लाला राम को गिरफ्तार कर लिया गया। सेगा निवासी प्रकाश चंद की शिकायत के अनुसार उसने डायोड खेडी निवासी राजेश की खेत की जमीन बिजाई के लिए ठेके पर ली हुई है। जहां उसने 10 अगस्त 2023 को खेत में जाकर टयुबवैल चलाने की कोशिश की तो टयुबवैल नही चला, वहां टयुबवैल की तार कटी हुई थी। जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खेत से तार चोरी कर ली गई, जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी लाला राम के कब्जे से चोरीशुदा 90 फूट तार बरामद की गई। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply