क्राइम सीन व मैनेजमेंट तथा नकली असली सामान की पहचान बारे थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं को वर्कशाप दौरान दी गई जानकारी:-

February 25, 2023 45 0 0


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस लाइन स्थित वैल्फेयर सैंटर में एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार सभी थाना व चौंकी प्रभारी तथा अनुसंधानकर्ताओं के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप दौरान इन्क्वेस्ट एडवाइजरी कंपनी दिल्ली से एडवोकेट मेधा अवस्थी द्वारा इंटेल लेक चुवल प्रॉपर्टी राइट्स बारे विस्तृ जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि किस तरह से बाजार में सम्मिलित असली व नकली सामान की पहचान की जा सकती है। इसके अलावा रिक्वेस्ट एडवाइजरी कंपनी से फोरेंसिक एक्सपर्ट क्रातिका मिश्रा द्वारा सभी को फोरेंसिक क्राईम सीन व मैनेजमेंट बारे बताया गयाजो अनुसंधान में उपयोगी है। इस दौरान डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान ने कहा कि उपरोक्त की टीम द्वारा दी गई जानकारी से अनुसंधानकर्ताओं को अनुसंधान में काफी मदद मिलेगी। डीएसपी ने टीम को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए इस उपयोगी जानकारी देने के लिए उपरोक्त टीम का आभार प्रकट किया। इस दौरान सभी एसएचओ व चौकी इंचार्जडब्ल्यू आई इंस्पेक्टर राजफुललाईन प्रबंधक एसआई रामसिंहवैल्फेटर सेंटर इंचार्ज एसआई अतर सिंहटीएसआई सतपाल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!