कैथल निवासी घरों में गंदे जल की आपूर्ति से बेहद परेशान है, सीवरेज के पानी की आपूर्ति हो रही है जो बहुत बदबूदार और अशुद्ध है

July 29, 2023 50 0 0


कैथल के सुभाष नगर, वार्ड नं 4 खुराना रोड कैथल निवासी घरों में PHED Deptt. के द्वारा गंदे जल की आपूर्ति से बेहद परेशान है और सीवरेज के पानी की आपूर्ति हो रही है जो बहुत बदबूदार और अशुद्ध है जिसे किसी भी कार्य में उपयोग नहीं किया जा सकता !
देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है और हम किस युग में जी रहे है जहा इतनी आधुनिक सुविधाएं होते हुए भी हमारी निकम्मी सरकारें जनता, समाज को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रही है ! बहुत शर्म की बात है कि सभी मौन रहकर इन समस्याओं से जूझ रहे है ! मेरे द्वारा 5 वर्ष पहले भी इस गंदे जल की वीडियो क्लिप बनाकर social media पर share किया गया था और यह समस्या पिछले कई वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है ! अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है !

मेरा समाज के सभी लोगों से प्रार्थना है कि अपने लिए आवाज उठाए और प्रेस मीडिया से भी गुजारिश है कि इस सोई हुई निकम्मी सरकार को जगाओ !

अपने वार्ड के पार्षद श्री महेश गोगिया जी से गुजारिश है कि जनता ने बहुत विश्वास से आपको अपने वार्ड का पार्षद चुना है ! कृपया इस विश्वास को टूटने मत दीजिए और शीघ्र ही गंदे जल की आपूर्ति का निवारण करवाए और वार्ड में अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाए !


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!