हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों से गठित 15 सदस्यीय समिति सदस्यों ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की मुलाकात
वीर चक्र से सम्मानित कर्नल देवेंद्र सिंह, करनाल से भाजपा के पूर्व प्रांतीय युवा महामंत्री गुरदीप बिजणा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थंबड, युवा नेता सलिंद्र प्रताप राणा, संजीव राणा, महीपाल दुमाड़ा, महेंद्रगढ़ से विनोद पाली, रोहतक से सुरेंद्र परमार, यमुनानगर से रवि हनहेड़ी, मनोज राणा फरल, मंजीत राणा राजौंद, अंबाला से कुशल पाल राणा, गुुरुग्राम से भूपेंद्र प्रताप, तिलक राज और करनाल से रूप राणा रहे शामिल
रक्षामंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर करीब एक घंटा चली बातचीत में प्रतिनिधिमंडल से कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर राज्य भर में चल रहे आंदोलन से जुड़े हालातों पर चर्चा
समिति की तरफ से केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया चार सूत्रीय मांग पत्र सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटाने, कैथल के भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर को बर्खास्तगी, प्रतिमा को लेकर आवाज उठा रहे राजपूत समाज के लोगों पर लाठी चार्ज करने के जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही और हरियाणा में राजपूत आयोग के गठन की मांग
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया मसले के निवारण का आश्वासन
मांगें पूरी न होने पर वे प्रदेश के 1300 राजपूत बहुल गांवों में अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन की तैयारी
30 जुलाई को करनाल में प्रस्तावित महापंचायत में अनिश्चित कालीन प्रदर्शन और लिए जा सकते हैं कई संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय
प्रदेश के सभी राजपूत संगठनों से समिति द्वारा साधा जा रहा संपर्क
Leave a Reply