कैथल 13 फरवरी, महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए कि एक किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एसआई सुभाष द्वारा करते हुए आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सीवन अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार आरोपित रवि ने मार्च 2022 में उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया तथा इसके बाद भी आरोपी ने उसकी लडकी को डरा धमका कर कई बार दुष्कर्म किया। जिस बारे थाना सीवन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई तहत पीड़िता की आवश्यक कार्रवाई उपरांत पीड़िता को वारसान के सुपुर्द किया गया। आरोपी रवि सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply