कैथल 07 जुलाई, ढांड रोड पर ठेका के पास पिता पुत्र पर कातिलाना हमला करने के एक मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई धर्मपाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कवि निवासी भाणा, साहिल निवासी शेरगढ़, रमेश निवासी कुलतारण, राममेहर व राजेंद्र दोनो निवासी धौंस को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरू गार्डन कॉलोनी कैथल के रहने वाले विकास की शिकायत अनुसार वह 29 जून 2023 को विदेश से पढाई करके आया है। उसका छोटा भाई ऑस्ट्रेलिया में रहता है। उसके पिता चरण सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते है। 30 जून की शाम को 7 बजे वह अपने पिता के साथ ढांड रोड पर सैर कर रहा था तो करीब 7-30 बजे शराब ठेके के पास एक गाडी से उतरे 4 युवकों ने गंडासी व डंडों से उन पर हमला कर दिया था तथा आरोपी उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। जो उसके पिता को ज्यादा चोट लगने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया था। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान चरण सिंह को लगी चोट को डॉक्टर द्वारा प्राणघातक बताया। जिस बारे मामले में हत्या का प्रयास धारा जोडते हुए जांच की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी राजेंद्र की चरण सिंह के साथ रुपयों के लेनदेन के लिए रंजिश थी। पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 डंडे बरामद किए गए है। उपरोक्त सभी आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply