एसपी मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में संपत्ति विरुद्ध अपराधियों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कलायत गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रामनगर कलायत निवासी सोमपाल उर्फ सोमा के रूप में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी श्यामलाल की शिकायत अनुसार उसका अनाज मंडी कलायत के पीछे हैफड रोड पर गोदाम है। जहां गोदाम से 26 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति करीब 180 बैग सरसो चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सौंपी गई थी। मामले में पहले ही सीआईए-1 पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सोमपाल ने पूछताछ दौरान अपने अन्य साथियों सहित उपरोक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपए नकदी तथा 3 कट्टे सरसों बरामद किए गए। आरोपी सोमपाल सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply