कैथल, 28 फरवरी ( ) नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा दिए गए आदेश पर खरा उतरते हुए वर्ष 2022 दौरान नशा तस्करों से तस्करी के लिए मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त मंगवाने के मामले में सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजबीर सिंह द्वारा आरोपी मंडवाल निवासी गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 21/22 मार्च की रात्रि तत्कालीन सीआईए-1 प्रभारी अमित कुमार की टीम राजौंद अलेवा रोड पर मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी द्वारा खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर जींद अलेवा रोड पर नाकाबंदी करके एक ट्रक नं. एचआर 64ए-8831 को काबू करके ट्रक से दोनो मंडवाल निवासी गुरदेव सिंह व अवतार सिंह को काबू किया था। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान ट्रक के केबिन के अंदर ड्राईवरी सीट के पीछे बनी स्लीपिंग सीट के ऊपर बने तिकोना नुमा केबिन में रखे 14 कट्टो से कुल 140 किलो 918 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान गिरफ्तार शुदा आरोपी गुरदेव व अवतार सिंह ने खुलासा किया था कि यह ट्रक उनके गांव के ही रणजीत सिंह का है तथा उसके कहने पर वह नशीला पदार्थ लेकर आते है। जिसमें से 10 किलो डोडा पोस्त गुरदीप उपरोक्त द्वारा मंगवाया गया था। मामले पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी गुरदीप मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply