युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा मुख्य नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना चीका पुलिस के एएसआई जगदीश चंद्र द्वारा 1 किलो 9 ग्राम अफीम सप्लाई करने का मुख्य तस्कर बदरी लाल निवासी समपरोदा थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर 2021 को एंटी नारकोटिक सैल पुलिस द्वारा कैथल रोड चीका पर नाकाबंदी दौरान एक अल्टो गाड़ी में सवार आरोपी मलकीत सिंह तथा बलजीत सिंह दोनो निवासी मरदां हेडी जिला पटियाला पंजाब को काबु करके दोनो आरोपियों के कब्जे में एक पॉलीथिन से 1 किलो 9 ग्राम अफीम बरामद की गई थी। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज करके आगामी जांच एएसआई जगदीश चंद्र द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी मलकीत व बलजीत ने कबूल किया था कि उनको यह अफीम बदरी लाल उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी बदरीलाल के कब्जे से 700 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी बदरी लाल अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply