कैथल, 10 अगस्त:- डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 11 अगस्त को सुबह 10:30 बजे तितरम गांव में आयोजित शहीद भगत सिंह रंगशाला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत 11:30 बजे देवबन गांव के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में, 12:30 बजे गांव कसान के पंचायत भवन में, 2:15 बजे गांव किठाना के शिव मंदिर में, 3 बजे गांव रोहेड़ा की पट्टी चौपाल, 4 बजे गांव सौंगल के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Leave a Reply