कैथल 4 जून ( ) डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 5 जून सोमवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेगें। उन्होनें बताया कि उप मुख्यमंत्री सबसे पहले बाद दोपहर 1:30 मिनट पर अनाज मण्डी में जनसभा को संबोधित करेगें उसके बाद 2 बजे ग्यारह रूद्री मंदिर चन्दाना गेट में जाएगें। उसके बाद हिन्दू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल टीम्बर मॉर्केट में तथा बाद मे बलराज नगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेगें। उप मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद सैक्टर-18 मे आयोजित कार्यक्रम में पहुचेगें बाद में सैक्टर-20 के कार्यक्रम में पहुचेगें। इसके बाद सायः 5 बजे जनता होस्पीटल में जाएगें बाद में विष्णु मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में पहुचेगें अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सायः 6 बजे नीम साहब गुरूद्वारा के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने बाद राधास्वामी कॉलोनी सैक्टर-21 में जाएगें।
Leave a Reply