आम लोग निर्धारित सीएससी पर जाकर अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को करवाएं अपडेट :- एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह

February 24, 2023 63 0 0


कैथल, 24 फरवरी (             ) एडीसी डॉ. डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि आमजन निर्धारित सीएसएसी पर जाकर अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें, ताकि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता रहे। आधार को अपडेट करवाने से व्यक्ति को अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इनमें आधार के संग वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना से राशन लेना आसान होगा, देश में किसी भी डिपों से राशन ले सकेगा। आधार के माध्यम से बैंक खाता खुलवाना आसान होगा, लाभार्थियों को आसानी से लगभग एक हजार डिजिटल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

          एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह शुक्र्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आधार कार्ड दुरूस्तीकरण के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में गलत जानकारी दर्ज होने या आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच हेतू पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न विभागों के फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने आधार धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए)के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को ऑफलाइन पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफ़लाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करें तथा 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी अवश्य करवाएं।

          एडीसी ने कहा कि सिम कार्ड लेना, आधार से स्कॉलरशिप पाना, इनकम टैक्स रिटर्न करवाना तथा आधार से गुमशुदा लोगों को उनके परिवारजनों से मिलवाकर खोई हुई खुशिया लौटाने में मदद मिलेगी। इसलिए सभी व्यक्ति अपने 10 साल पुराने आधार को अपडेट करवाने के लिए नजदीक की संबन्धित सीएससी पर पहुंचे। इस मौके पर एस्सिटेंट मैनेजर मनवरी जोशी, डीआईओ दीपक खुराना सहित एडीसी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, शिक्षा विभाग, डीआईटीएस आदि मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला में 24 से 26 फरवरी को आधार के दुरूस्तीकरण हेतू शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को ग्राम सचिवालय टीक, रोहेड़ा, बड़सिकरी, सिविल अस्पताल, मानस, बलबेहड़ा, बाबालदाना, साकरा, नौच, कुराड़, सिमला, गुहणा, कुतबपुर, बात्ता, रामथली, हाबड़ी, नैना, बाकल, टयोंठा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 25 फरवरी को कठवाड़, किछाना, कमालपुर, सिविल अस्पताल, सिरटा, पोलड़, बुढ़ाखेड़ा, कौल, कवारतन, कौलेखां, खरक पांडवा, दीवाल, धुंधरेहड़ी, बालू, सिसमौर, चक्कु लदाना, हजवाना, फरल, रमाना-रमानी, बदनारा में होगा। आगामी 26 फरवरी को ढांड, सेरधा, कलासर, सिविल अस्पताल, खेड़ी गुलामअली, सीवन, सांघण, बलवंती, पिंजुपूरा, रामगढ़ पांडवा, दुब्बल, फ्रांसवाला, कैलरम, सिसला, उरलाना, पिलनी, चुहड़माजरा, राहड़ा, मोहना गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आमजन शिविर में पहुंचकर अपने आधार को दुरूस्त करवाएं।


Tags: adc kaithal, dr balpreet singh, drbalpreetsingh, kaithal mini sectoreiat Categories: किसान, कैथल, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!