आप ने डोर टू डोर शुरू किया बिजली आंदोलन

July 31, 2023 68 0 0


आम आदमी पार्टी ने पूरे हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुवात की। सुखवीर सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशानुसार हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया जा रहा है। हरियाणा के हर गांव में बिजली के बिलो को लेकर लोगों से संवाद किया जाएगा। इसकी शुरुवात कलायत हल्के के गांव नरड़ से की गई । गांव में डोर टू डोर अभियान के बाद शाम को जनसभा की गई। इस दौरान गांव के लोगों ने बिजली से संबंधित समस्याएं भी बताई। यहां सुखवीर सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं. 75 साल में भी ये लोग बिजली ठीक नहीं कर पाए तो देश क्या संभालेंगे? जबकि आम आदमी पार्टी ने मात्र पांच साल में ही दिल्ली में बिजली ठीक कर दी। दिल्ली में अब लोगों के बिजली का बिल जीरो आते हैं और 24 घंटे बिजली आती है.उन्होंने कहा कि हरियाणा में 8 से 10 घंटे पावर कट लगते हैं और बिजली भी काफी महंगी है. हरियाणा में 200 यूनिट के 1200 रुपए और 300 के 1700 रुपए बिल आते हैं. वहीं, दिल्ली में 200 यूनिट के जीरो और पंजाब में 300 यूनिट के जीरो बिल आते हैं. कांग्रेस और भाजपा शासित एक भी ऐसा राज्य नहीं है, जहां पर 24 घंटे बिजली आती है. इसलिए कांग्रेस और भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, सिर्फ पावर कट ही लगेंगे। कुछ गांव के लोगो ने सभा में बिलो को लेकर बात रखी। पुष्प देवी ने बताया कि उसका 10 हजार का बिजली बिल आया है और घर पर कोई कमाने वाला नही है और पांच बेटियां है। सुरेश कुमार ने वताया की वह मजदूरी करता है और उसला बिजली का बिल 15 हजार आया है जिसमे उसके घर पर केवल दो पंखे और दो एल ई डी लाइट लगी है। अब वह बिल भरे या बच्चो के स्कूल की फीस।इन सभी समस्याओं पर जनसभा में चर्चा हुई । सरकार लोगो का खून चूस कर अपने खजाने भर रही है। बिजली बिलों को जला कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया। इस मौक़े पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जगदीश चहल, जितेंदर कुमार,सुनील रामगढ़, सतपाल बेदी, सोमपाल माला, बंसीलाल, मनप्रीत आदि मौजूद थे।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!