ग़ौरतलब है कि इंदिरा गाँधी महिला महाविद्यालय की छात्राएँ लगातार विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में उच्च कोटि के रिज़ल्ट्स देकर कॉलेज का नाम बार- बार चमका रही है ।कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया जी ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बीएससी तृतीय वर्ष के ओवरऑल परीक्षा परिणामों में कॉलेज की छात्रा निकिता ( कंप्यूटर साइंस)ने 2594/2900 अंक प्राप्त कर 89.44 प्रतिशत के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान, समृति ने (नॉन- मेडिकल) ने 2608/2900 अंक प्राप्त कर 89.93 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान , नेहा (नॉन- मेडिकल) ने 2601/2900 अंक प्राप्त कर 89.68 प्रतिशत के साथ छटा स्थान व ज्योति ( मेडिकल )ने 2578/2900 अंक प्राप्त कर 88.89 प्रतिशत के साथ ग्यारवाँ स्थान प्राप्त किया ।महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान श्री जगदीश बहादुर खुरानिया व प्रबंधक समिति के जनरल सेक्रेटरी श्री नरेंद्र मिगलानी ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी साथ ही छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने सभी छात्राओं को बधाई दी।मौके पर महिला महाविद्यालय समिति के सदस्य राजीव लाटका एवं साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा, स्टाफ सदस्यों से श्वेता तँवर,साक्षी गुप्ता,अनिशा,निशा,पूजा,श्रृष्
Leave a Reply