इंदिरा गाँधी (पी. जी)महिला महाविद्यालय, कैथल की बी.ए मास कम्युनिकेशन के छटे सेमेस्टर की तीन छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टॉप -10 सूची में नाम दर्ज करवा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की छात्राएं लगातार उच्च कोटि के परीक्षा परिणाम ला रही है उसी कड़ी में नया आयाम जोड़ते हुए कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के तृतीय वर्ष के छटे सेमेस्टर से छात्रा रिंकू ने 395/500 अंक प्राप्त कर 79 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान, सिमरनप्रीत कौर ने 394/500 अंक प्राप्त कर 78.8 प्रतिशत के साथ विश्वविद्यालय में पाँचवा स्थान व मोनिका ने 391/500 अंक प्राप्त कर 78.2 प्रतिशत के साथ सातवाँ स्थान प्राप्त किया |प्रबंधक समिति के प्रधान श्री रामबहादुर खुरानिया ने छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अब तक कॉलेज की 52 छात्राएँ यूनिवर्सिटी की टॉप-10 सूचि में अपना पद बना चुकी है जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है ।महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान श्री जगदीश बहादुर खुरानिया जी व उप-प्रधान सुभाष शर्मा ने कहा कि जनमत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है ।आज इस अत्याधुनिक युग में मीडिया की भूमिका दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कॉलेज प्रबंधक समिति के जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र मिगलानी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी | अंत में छात्राओं को कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | मौके पर साँयक़ालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा एवं स्टाफ सदस्यों से श्वेता तंवर व सीमा सुनेजा उपस्थित रहे ।
Leave a Reply