अवैध असला-अमुनेशन रखने तथा सप्लाई करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत सीआईए-1 पुलिस के एचसी देवेंद्र कुमार की टीम द्वारा अवैध असला सप्लायर अनिकेत निवासी कोटड़ा तथा टिंकू निवासी मतलौडा जिला पानीपत को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 अप्रैल को सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा पाडला से मालखेडी जाने वाली सड़क से आरोपी गांव बेलरखा जिला जींद निवासी कमलदीप उर्फ बाबा को काबु किया गया था। जिसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर रिकवर हुआ था। थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एचसी देवेंद्र कुमार द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी कमलदीप से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि उसको यह अवैध असला अनिकेत व टिंकू उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।
Leave a Reply