कैथल 23 फरवरी, अवैध शराब तस्करों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए बुधवार की शाम जिला पुलिस द्वारा अलग अलग 2 मामलों में महिला आरोपी सहित 2 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 45 बोतल हथकढी शराब व 150 लीटर लाहण बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के एसआई गुरदेव सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर शिमला गांव के खेतों में एक कोठा पर दबिश देकर वहां पर अवैध शराब भट्ठी चला रहे आरोपी शिमला निवासी जोगिंद्र को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से चलती अवैध शराब भट्ठी सहित 15 बोतल हथकढी शराब व 150 लीटर लाहण तथा भट्ठी चलाने के अन्य उपकरण बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई दलबीर की टीम को शाम के समय पेट्रोलिंग दौरान मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर तितरम मोड पर नाकाबंदी की गई। जहां पर कुछ समय बाद तितरम की तरफ से आई प्राइवेट बस को रुकवा कर पिछली सीट पर बैठी संदिग्ध महिला कांगथली निवासी स्वर्ण कौर को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपिया के कब्जे में एक प्लास्टिक कट्टे में रखी कैनी से 30 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply