अमेरिका भेजने का फर्जी वीजा देकर 20.56 लाख रुपए हड़पने के मामले में दंपति गिरफ्तार

June 16, 2023 57 0 0


कैथल 26 जून () अमेरिका भेजने के नाम पर विधवा महिला को फर्जी वीजा देकर 20.56 लाख रुपए हड़पने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई रघुविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए मामले में नामजद आरोपी पति पत्नी मीरा सिंह व राकेश कुमार दोनो निवासी कैमला थाना घरौंडा जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया गया।  पबनावा गांव निवासी नीलम की शिकायत अनुसार उसके पति का निधन हो चुका है तथा वह अपने दो बेटों के साथ रहती है। राकेश उपरोक्त का उनके घर आना जाना था। राकेश ने एक दिन उसको कहा कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है और वह उसके लड़कों को भी विदेश भेज सकता है। जो उसकी उसके दोनो बेटों सोनू व मोनू को विदेश भेजने बारे बातचीत हुई, जिसकी एवज में राकेश ने उससे 60 लाख रुपए मागें। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 20 लाख रुपए से ज्यादा की रकम अलग अलग तारीखों में उसे दे दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि राकेश,मीरा देवी व दिनेश निवासी कैमला व अनिल व भारती दोनो निवासी इंद्री उनके घर आए और कहा आपके लडकों का वीजा लग गया। आरोपियों ने उसके घर टिकट व वीजा भेज दिए लेकिन जब उन्होंने उनको चेक करवाया तो वे नकली पाए गए। जो इस तरह आरोपियों ने न तो उनके लडकों को विदेश भेजा और नाही रुपए वापिस किए। जिस बारे थाना ढांड में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि महिला आरोपी मीरा को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा व्यापक पूछताछ व रिकवरी के लिए आरोपी राकेश का माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!