गुहला-चीका, 19 जुलाई ( )एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों व स्वास्थ्य सुरक्षात्मक दृष्टि से गांव में निरंतर फोगिंग करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ हैल्थ कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अब तक 51 गांवों में फोगिंग का कार्य किया जा चुका है। एसडीएम ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए और संभावित बीमारी से बचाव हेतू स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 526 कैंप लगाकर 9 हजार 535 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। प्रभावित व्यक्तियों के चैकअप व उन्हें दवाईंया इत्यादि मुहैया करवाई जा रही है। पानी की स्वच्छता के लिए क्लोरिन टेबलेट वितरित की जा रही हैं। जिला महामारी विशेषज्ञ द्वारा निरंतर पानी की जांच की जा रही है। जहां भी पानी खड़ा है, वहां लारवा की रोकथाम के लिए दवाईंया, काला तेल इत्यादि डलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को अधिक से अधिक राहत मिले, इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में आपदा आई है और इस समय सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं तथा समाज सेवी प्रशासन के साथ निरंतर लोगों की मदद कर रहे हैं। जहां-जहां स्थिति अनुकूल होती है, वहां पर मार्गों को दुरूस्त, तटबंधों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। निरंतर क्षेत्र का दौरा करके ग्रामीणों से बातचीत भी की जा रही है।
Leave a Reply