कलर माजरा  एवं खुशहाल माजरा में बने अवैध निर्माणों पर पीला पंजे से हुई कार्रवाई

March 11, 2025 442 0 0


कैथल, 11 मार्च।  जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से चीका के अधीन पड़ने वाली राजस्व संपदा कलर माजरा एवं खुशहाल माजरा में बने अवैध निर्माणों को जेसीबी चलाकर हटाया गया। इस दौरान डीटीपी राज कीर्ति बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहीं।

          उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध निर्माणों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित मौके पर पहुंचा और गुहला-चीका की राजस्व संपदा कलर माजरा में बने बैक्वेट हॉल तथा खुशहाल माजरा में बने एक राईस मिल्स और एक अन्य निर्माण पर तोड़-फोड की कार्रवाई की गई।  जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में नियंत्रित क्षेत्र चीका में अवैध निर्माण करने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भू स्वामियों को पीसीआर एक्ट 1963 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे।

लेकिन भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग से जमीन पर निर्माण करने से पहले अनुमति प्राप्त करें।


Tags: Yellow Claw took action against illegal constructions in Kaler Majra and Khushal Majra Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!