कैथल, 14 अक्तूबर (अजय धानियां) हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक जगजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकुला द्वारा केवल हरियाणा की बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) स्थायी निवासी लड़कियों/महिलाओं के लिए बहादुरगढ़ (Maruti Suzuki Training Centre) तथा कैथल (Ashok Leyland Drivers Training Institute) में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लड़कियों व महिलाओं हेतू पात्रता निर्धारित की गई है। इन पात्रता में हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास (उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी ), अच्छी दृष्टि (रंग दृष्टिहीनता न हो) एवं वैध लर्नर लाइसेन्स धारक होनी चाहिए, गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में केवल 1.80 लाख रुपये या इससे कम है उस परिवार की महिलाएं प लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं । उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में केवल कैथल, झज्जर, रोहतक तथा जींद जिलों के इच्छुक पात्र (महिला )उम्मीदवारों से 16 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन पूर्णत: कालम-वाईज ठीक रूप से भरे हुए तथा वांछित प्रमाण-पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित ई-मेल- 1982hwdc@gmail.com या पंजीकृत डाक तथा दस्ती तौर पर संबंधित जिला कार्यालय में आमंत्रित किए जाएंगे। निर्धारित तिथि 16 अक्टूबर 2023 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे । निर्धारित प्रोफोर्मा संबंधित जिला प्रबंधक कार्यालयों से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक पात्र आवेदक अपना दूरभाष/मो0 नंबर, e-mail address ओर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियाँ संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक हरियाणा महिला विकास निगम, भगत सिंह कालोनी गली नंबर नये बस स्टैंड के पीछे कैथल ई-मेल- hwdckaithal.com फोन नंबर- 01746-294415. मो0 9466271909 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply