महिलाओं ने दिखाया अपना जोश, गांव खानपुर स्थित स्टेडियम में वार्षिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजित

January 3, 2025 121 0 0


कैथल, 3 जनवरी (रमन सैनी) महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर के मार्गदर्शन में खानपुर गांव स्थित स्टेडियम में वार्षिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें म्यूजिकल चेयर गेम, डिस्कस थ्रो, 100, 300 व 400 मीटर रेस, 5 किलोमीटर की साइकिल रेस करवाई गई। महिला प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। विजेताओं प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि म्यूजिकल चेयर गेम खेल प्रतियोगिता में अंजना प्रथम, निर्मला द्वितीय तथा मंजू तृतीय स्थान पर रही। वहीं डिस्कस थ्रो में सीमा पहले, भतेरी दूसरे तथा अनीता तीसरे पायदान पर रही। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में कविता, मनदीप तथा ममता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर दौड़ में पिंकी प्रथम, वीना रानी द्वितीय तथा सुहानी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में तन्नु शर्मा प्रथम, रीना द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रही। पांच किलोमीटर साइकिल रेस में कोमल प्रथम, पूजा द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


Tags: annual block level sports competition was organized in the stadium located in village Khanpur., Women showed their enthusiasm Categories: nuh, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!