महिला उद्यमी मातृशक्ति उद्यमिता योजना 3 लाख तक का ऋण लेकर शुरू कर सकती है स्वरोजगार :- डीसी प्रशांत पंवार

September 24, 2023 38 0 0


कैथल, 24 सितंबर (     ) डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिये मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना महिला विकास निगम के माध्यम से चलाई जा रही है और इस योजना के तहत जिला कैथल के लिए मार्च 2024 तक 80 केसों का लक्ष्य रखा गया है।डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि पारिवारिक 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली हरियाणा की स्थाई निवासी महिला उद्यमी योजना के लिए पात्र होंगी। ऋण के लिए आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक पहले से लिये गये ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिये। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जायेगी ।डीसी ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम की इस योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो स्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान फूड स्टॉल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना हैंडलूम, बैग बनाना, टिफन सर्विस, मिटटी कें बर्तन ( मटके ) इत्यादि बनाने का अपना काम शुरू कर सकती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन-पत्र राशन कार्ड / परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रामण-पत्र, प्रोजैक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण-पत्र शामिल है। अधिक जानकारी के लिए व ऋण लेने हेतु आवेदन करने के लिए निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, गली न.1, भगत सिंह कॉलोनी, दूरभाष नम्बर 01746-294415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Categories: hisar, kalayat, pundri, siwan, किसान, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!