कैथल 4 मार्च (रमन सैनी) । गांव बुच्ची की रहने वाली दीक्षा मैहला के साथ ऑनलाइन 98 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हिला का कहना है कि उसने flipkart पर बच्चों के डायपर ऑर्डर किया हुआ था । जो मेरे घर पर नही पहुँचे थे । जब उसने 06-01-2023 को गुगल से flipkart कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया तो उसे गुगल पर एक नंबर मिला । उस पर फोन किया तो फोनकर्ता ने कहा कि मै flipkart से बोल रहा हुँ । तो मैंने अपने ऑर्डर ना पहुँचने बारे शिकायत की फोनकर्ता ने कहा कि कोई नहीं, मैं आपकी समस्या का हल कर देता हुँ ।
आपके पास मैं एक लिंक भेज रहा हूं आप उस लिंक में अपनी डिटेल भर देना । फिर उसने मेरे वटसअप पर एक लिंक भेज दिया । जिसमें मैंने डिटेल भर दी । जो कुछ देर के बाद मेरे बैंक खाता से 98000 रुपए कट गये ।
मुझे एहसास हो गया कि मेरे साथ फ्रॉड हो गया है । मैंने उसी दिन दिनाँक 06-01-2023 को ONLINE साईबर हेल्पलाईन न0 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दी थी जो आज तक मेरे रुपये वापिस नहीं आये हैं
Leave a Reply