कैथल (रमन सैनी) महिला विरुध अपराधियों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार लगाम कसते हुए महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के मामले की जांच थाना तितरम पुलिस के पीएसआई सुनील कुमार द्वारा करते हुए आरोपी जिला संगरूर पंजाब के गांव तांदरा निवासी कर्मजीत को काबु कर लिया गया। थाना तितरम अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार 19 सितंबर को उसकी पत्नी घर से बिना किसी को बताए कही चली गई। जिस बारे गुमशुदगी का थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। जांच दौरान पुलिस द्वारा पिडिता को गांव तांदरा से बरामद किया गया। पिडिता की शिकायत अनुसार कर्मजीत उपरोक्त द्वारा उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुराचार किया गया। मामले में दुष्कर्म की धारा जोडते हुए आगामी जांच अमल में लाई गई। पिडिता को पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत वारसान के सुपूर्द किया जा चुका है। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply