कैथल, 27 फरवरी (रमन सैनी) : जिला बार एसोसिएशन कैथल के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 1260 वकील मतदाता मतदान करेंगे। इससे पूर्व बार एसोसिएशन की तरफ से 1334 वकील मतदाताओं की सूचि जारी की गई थी। चुनाव अधिकारी एडवोकेट जय प्रकाश जागलान, उप चुनाव अधिकारी एडवोकेट्स विजय कुमार शर्मा, दरवेश कादयान और ओम प्रकाश सिरसवाल ने बताया कि इनमें से 4 वकील ऐसे थे जो वोट डालने के अयोग्य निकले, एक वकील का लाईसैंस रद्द हो चुका है, 3 वकील यहां से छोडक़र अन्य शहरों में चले गए हैं, एक वकील ने किसी दूसरी बार कौंसिल से लाईसैंस ले लिया है, 41 वकीलों ने सीओपी प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया तथा 24 वकील ऐसे हैं जो यहां से एनओसी लेकर अन्य बार एसोसिएशन के मैंबर बन गए हैं। इस प्रकार इस बार कुल 74 वकीलों के वोट बार एसोसिएशन कैथल से कट गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन वकीलों ने सीओपी जमा करवा दी है उनका नाम सूचि में शामिल कर लिया गया है। ऐसे करीब 27 वकील हैं जो 1260 में शामिल हैं।
प्रदीप धारीवाल।
देर सांय आर.ओ. का इस्तीफा, ऑब्जर्वर नियुक्त
उधर बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन के चुनाव करवाने के लिए नियुक्त किए गए अधिवक्ता जेपी जागलान ने निजी कारणों से एक दिन पहले इस्तीफा दे दिया। उसके बाद अधिवक्ता रमेश सरदाना को चुनाव अधिकारी बनाया गया था। बाद में उन्होंने भी निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया। बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता बलजिंद्र सिंह ने बताया कि बार एसो. के चुनाव करवाने के लिए आर.ओ. अधिवक्ता जे.एस. पन्नु को चुना गया है।
वहीं चुनाव अधिकारियों के एक के बाद एक इस्तीफ के बाद बार काउंसलिंग चंडीगढ़ द्वारा मनदीप चहल को चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्ति किया गया है। इसकी पुष्टि स्वयं मनदीप चहल ने फोन पर की और बताया कि कैथल में बार एसोसिएशन के शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए उनकी नियुक्ति की गई है।
संदीप शर्मा।
तीनों पदों पर है आमने सामने की टक्कर
आपको बता दें कि एसोसिएशन के चुनाव के लिए कुल 6 उम्मीदवार विभिन्न पदोंं प्रधान, उप प्रधान व सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों पदों पर दो-दो प्रत्याशी हैं, सभी में आमने सामने की टक्कर है। उन्होंने बताया कि सहसचिव पद पर अमित रोहिल्ला और कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार भाटिया के विरोध में किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन नहीं किया, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है। प्रधान पद पर संदीप शर्मा और प्रदीप धारीवाल, उप प्रधान पद के लिए हेमराज वधवा और संजीव सैनी तथा सचिव पद पर सचिन सिंघल और उमेश के बीच चुनावी जंग होगी।
Leave a Reply