बाबा श्याम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करने चाहिए : गौरव पाडला

September 12, 2023 140 0 0


बाबा श्याम के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करने चाहिए : गौरव पाडला, गौरव पाडला को श्री श्याम वंदना महोत्सव में आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देर किया सम्मानित

कैथल (रमन), हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम के नाम का सिमरन करने से इंसान के भी दुख व कष्ट दूर हो जाते है और सदैव भक्तों पर बाबा श्याम की कृपा व आशीर्वाद बना रहता है। गौरव पाडला ने देर रात्रि श्री श्याम सेवा समिति रजि. कैथल द्वारा नई अनाज मंडी जींद रोड जाखौली अड्डा कैथल में आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव में विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर गौरव पाडला ने बाबा श्याम के दरबार में माथा टेककर व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम आयोजकों ने विशेष रूप से कार्यक्रम में पधारे गौरव पाडला को सम्मान का प्रतिक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बाबा खाटू श्याम की महिमा अपरम्पार है। हमें भगवान खाटू श्याम, संत, महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की भलाई के कार्य करने चाहिए। मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। जरूरतमंद व गरीब की सेवा भगवान की सेवा के समान है। बाबा खाटू श्याम के दरबार में जाने वाले हर भक्तों की झोलियां बाबा श्याम खुशियों से भर देते है। गौरव पाडला ने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले धार्मिक समारोहों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं लोगों में धर्म व भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है। हमें सामाजिक व धार्मिक कार्यों में निस्वार्थ भाव से आगे आकर सहयोग की आहुति डालनी चाहिए। इस मौके पर श्री श्याम सेवा समिति रजि. कैथल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


Tags: baba shyam darbar, gourav mittal padla kaithal, We should work for the welfare of humanity by following the path shown by Baba Shyam: Gaurav Padla. Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!