वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज एचआर08एजे शुरू : एसडीएम अजय सिंह
कैथल, 4 मार्च (रमन सैनी)। एसडीएम एवं कार्यालय रजिस्ट्रेशन अथोरिटी (एमवी)अजय सिंह ने बताया कि वाहन पंजीकरण शाखा द्वारा वाहन की नई सीरीज एचआर08एजे शुरू कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति फैंसी नंबर लेने के लिए परिवहन विभाग की वैबसाइट www.parivahan.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आमजन घर बैठे इसके लिए परिवहन पोर्टल के माध्यम से ई-ऑक्शन (बोली) दे सकता है।
Leave a Reply