कुरुक्षेत्र-कैथल रेलवे ट्रैक पर भी वंदे भारत अब फर्राटा भरती देगी दिखाई

September 26, 2023 2183 0 -3


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में अब कुरुक्षेत्र-कैथल रेलवे ट्रैक पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फर्राटा भरती दिखाई देगी। जयपुर से चलने वाली यह ट्रेन चंडीगढ़ पहुंचेगी, जो 593 किलोमीटर का यह सफर सात घंटे तीस मिनट में तय करेगी। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा। इस ट्रेन का धर्मनगरी में भी ठहराव होगा, जिसके चलते यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद जगी है तो वहीं लोगों की बेहद पुरानी मांग भी पूरी होगी।

जींद-कैथल से होते हुए वंदे भारत का कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव

हालांकि कुरुक्षेत्र से होते हुए दिल्ली से जम्मू के लिए कुछ माह पहले वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन धर्मनगरी में आज तक इसका ठहराव नहीं किया जा सका जबकि यह क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग रही है। अब जयपुर से वाया जींद-कैथल से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ठहराव तय किया गया है। ऐसे में यहां ठहरने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो कि कई तरह की तकनीकों से लैस होगी। ट्रेन को शुरु करने के लिए रेलवे विभाग की ओर से खाका तैयार कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 15 दिनों तक ट्रेन को जयपुर से हरी झंडी मिल सके।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों को केंद्र शासित से जोड़ने का करेगी काम 

अभी तक तैयार योजना के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जयपुर से चलकर दौसा, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में भी होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों राजस्थान और हरियाणा को केंद्र शासित चंडीगढ़ से जोड़ने का काम करेगी। जयपुर से सुबह छह बजकर 30 मिनट पर चलकर चंडीगढ़ में दोपहर दो बजे पहुंचेगी, जबकि चंडीगढ़ से वापस शाम तीन बजे चलकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से प्रदेश के यात्रियों को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब प्रदेश के यात्री जयपुर और चंडीगढ़ का सफर तय कर पाएंगे, जो कि 593 किलोमीटर के करीब है। एक्सप्रेस ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा होगा, लेकिन पूरी तरह से वातानुकूलित होने से यात्रियों को आराम होगा।

कुरुक्षेत्र-कैथल रेलवे ट्रैक को किया गया अपग्रेड
रेलवे के वरिष्ठ अधीक्षक अभियंता जेके अरोड़ा का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर उतारने के लिए तैयारी पिछले काफी समय से की जा रही है, जल्द ही रेलवे के उच्च अधिकारियों की टीम ट्रायल के लिए आएगी, इसके पश्चात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेक पर उतारा जाएगा, इसलिए कुरुक्षेत्र-कैथल रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया गया है। जींद-कैथल से होते हुए कुरुक्षेत्र तक रेलवे ट्रैक पर अभी तक पैसेंजर ट्रेन के अलावा अधिकतर मालवाहक गाड़ियां ही दौड़ती दिखाई देती हैं। कुछ साल पहले इसी ट्रैक से जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी। अब इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दूसरी ट्रेन होगी।


Tags: vande bharat express train in kaithal city, Vande Bharat will now be seen running at full speed on the Kurukshetra-Kaithal railway track. Categories: ambala, chandigarh, jaipur, jind, kalayat, karnal, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
01:02