कैथल 26 अक्तूबर (अजय धानियां) सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार के 9 वर्ष जनहितकारी रहे हैं। प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं, जिसका लाभ हर जनमानस को मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद से प्रेरणा, अंत्योदय दर्शन और सुशासन के मंत्र पर चलते हुए मनोहर सरकार ने इन 9 साल में आमजन के साथ अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास कायम करते हुए सबके प्रयास के साथ जनसेवा का धर्म निभाया है।सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस रहा है। मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के ड्रीम प्रोजेक्ट या आमजन से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की तय सीमा के अंदर डिलिवरी सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं। इन 9 साल के कार्यकाल में सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मौजूदा सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती हैं बल्कि उसे पूरा करते हुए हर आमजन को लाभ पहुंचाने का काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश को अग्रणी राज्य की श्रेणी में खड़ा करने का गौरव सरकार ने दिलवाया है। प्रदेश सरकार ने ऑनलाईन व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया और बिना खर्ची-पर्ची के योग्यता के आधार पर प्रदेश में सरकारी नौकरियां देने का काम किया। सीएम विंडो व जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का पारदर्शिता से समाधान सुनिश्चित किया। प्रति व्यक्ति वार्षिक आय में वृद्धि हुई। मनरेगा के तहत देश में सर्वाधिक दैनिक मजदूरी 357 रुपए हरियाणा के मजदूरों को दी जा रही है। डायल 112 के माध्यम से आपातकाल में औसतन 8 मिनट में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई। सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश के हर जिला में महिला पुलिस थाना व साइबर अपराध थाना खोला गया। राइट टू सर्विस एक्ट को ऑटो अपील सिस्टम के माध्यम से सही मायने में लागू किया।सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 54 विभागों की 675 योजनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। इसके अलावा सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपए तक का शगुन, हिंदी आंदोलन के मातृभाषा सत्याग्रहियों तथा आपातकाल पीडि़तों व विधवाओं का सम्मान और मासिक पेंशन का लाभ देने का काम किया। हरियाणा प्रदेश ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला देश का एकमात्र राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया। जहां महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत भागीदारी दी जाती है। इस मौके पर सुभाष हजवाना आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply