जाट हाई स्कूल सोसायटी चुनाव में ट्विस्ट, प्रशासक ने सर्वसम्मति के दावों को किया खारिज

May 13, 2025 533 0 0


रमन सैनी

कैथल, 13 मई । जाट हाई स्कूल सोसायटी के चुनाव में उस समय नया मोड़ आ गया जब ए.डी.सी. एवं सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन के दावों को खारिज कर दिया। जबकि इससे पहले सांसद रणदीप सुरजेवाला के मीडिया प्रभारी ने सर्वसम्मति होने का प्रेस नोट जारी किया था।
ADCप्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि सोसायटी की शासकीय निकाय के गठन के लिए 12 और 13 मई को नामांकन फार्म भरवाए गए थे। उन्होंने जानकारी दी कि कुल 20 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रधान पद के लिए दो राजकुमार व मेहर सिंह, उप प्रधान पद के लिए दो बलजिंद्र सिंह बनवाला, सतीश कुमार, महासचिव पद के लिए र​श्मि व गुरनाम सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए बलकार व राजपाल के दो-दो नामांकन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 नामांकन रजत रापडि़या, स्वतंत्र पाल सिंह, जयसवीर, राजपाल सिंह, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह, विक्रम सिंह, महावीर सिंह राविश, सुशील कुमार, महाबीर, राजेश कुमार व सत्यवान सिंह के प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय के लिए चुनाव 1 जून, 2025 को प्रस्तावित हैं। मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था और कुल 20 नामांकन पत्र दाखिल हुए। नामांकन पत्रों की जांच 14 और 15 मई को की जाएगी। उम्मीदवार 16 मई को अपने नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव चिह्नों का आवंटन 19 मई को किया जाएगा, जबकि मतदान 1 जून, 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले सांसद रणदीप सुरजेवाला के कैथल मीडिया प्रभारी राजेंद्र बलवंती ने सोसायटी के चुनावों में सर्वसम्मति होने की बात कहते हुए एक प्रेस नोट जारी किया था। इस प्रेस नोट में दावा किया गया था कि राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के प्रयासों से प्रधान पद पर राजकुमार बैनीवाल, उपप्रधान बलजिंद्र भनवाला, सचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन व 11 सदस्य सत्यवान माजरा, कुलदीप ग्योंग़, राजपाल गुहना, जसबीर मानस, स्वतंत्र देवीगढ़, रजत रापड़िया, दलबीर देवबन, सन्नी चौशाला, विक्रम सौंगल, महावीर तारागढ़ और महावीर नंबरदार कैलरम के नामों पर सहमति बन गई है।
प्रशासक के बयान के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 1 जून को होने वाले चुनाव में क्या परिणाम सामने आते हैं। सर्वसम्मति के दावों के बीच चुनाव की घोषणा ने निश्चित रूप से माहौल को गरमा दिया है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!