कैथल (रमन), खेल के प्रति हरियाणा के युवाओं में इस कदर जुनून है कि वे न सिर्फ विश्वपटल पर प्रदेश का रोशन कर रहे हैं बल्कि देश के तिरंगे का भी मान बढ़ा रहे हैं। बीते दिनों 17 से 20 अगस्त तक मलेशिया में ताईक्वांडो गेम का आयोजन हुआ। आर्गेनाइजर पीके कर्ण की देखरेख में यह गेम करवाया गया। इस गेम में चंडीगढ़ व हरियाणा से पांच युवाओं ने भाग लिया। ताईक्वांडो प्रतियोगिता की सीनियर रिक्नाइज्ड पूमसे यू 30, फीमेल श्रेणी में जिला फतेहाबाद के उपमंडल टोहाना की मिताली पुत्री अशोक कुमार ने सिल्वर पदक हासिल किया। खिलाड़ी मिताली ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त करने पर कोच सर्वजीत सिंह व टीम कोच मनजीत नैगी ने खिलाड़ी मिताली व उनके परविार को बधाई दी है। इसके साथ ही मिताली द्वारा सिल्वर पदक प्राप्त करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि मिताली वर्ष 2019 से इस गेम की तैयारी चंडीगढ़ में रह कर कर रही है। इस वर्ष मलेशिया में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मिताली ने भारत के लिए सिल्वर पदक प्राप्त किया है।
Leave a Reply